दौसा.
दौसा जिले की लालसोट तहसील के शिवसिंहपुरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11A पर हुए भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार गिरिराज शर्मा, गिरदावर दिनेश शर्मा, और पटवारी दिनेश शर्मा की मौत हो गई। सरकारी काम से जा रहे इन अधिकारियों की गाड़ी की तेज रफ्तार डंपर से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
लालसोट विधानसभा के निर्झरना गिरिराज शर्मा (नायब तहसीलदार), दिनेश शर्मा (गिरदावर), दिनेश शर्मा (पटवारी) सरकारी काम से जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी की डंपर से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादस में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार तीनों राजस्व अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें प्रदीप पुत्र दामोदर शर्मा, मुकेश पुत्र रामनिवास मीणा और अभिषेक पुत्र अश्वनी शर्मा शामिल हैं। घटना के बाद तीनों मृतकों के शवों को लालसोट अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखा गया है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की जांच जारी है और अधिकारियों द्वारा दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Source : Agency