Saturday, 21 December

पेरिस ओलंपिक में स्पेन के टेनिस दिग्गज राफेल नडाल का सफर समाप्त हो गया है। रोलां गैरोस के 14 बार के चैंपियन नडाल ने अपने करियर के भविष्य को लेकर संशय व्यक्त किया है।

पुरुष युगल में कार्लोस अल्काराज के साथ मिलकर हारने के बाद नडाल ने कहा, “हो सकता है कि मैंने यहां अपना आखिरी मैच खेला हो। मैं नहीं जानता।” 38 वर्षीय खिलाड़ी ने कोर्ट फिलिप चैटरियर को अलविदा कहा, जहां उन्होंने टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन खिताब जीते हैं।

दर्शकों ने नडाल के लिए जोरदार तालियां बजाईं और उनके समर्थन में गीत गाए। नडाल ने कहा, “अगर यह मेरा आखिरी मैच है, तो मैंने इसका पूरा आनंद लिया।”

Share.
Exit mobile version