Tuesday, 21 January

भोपाल
 MPESB (पूर्व नाम MP VYAPAM) की ANM, GNM और अन्य परीक्षाओं के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) ने अगस्त और सिंतबर माह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। मण्डल द्वारा आज यानी शुक्रवार, 23 अगस्त को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) 2024 का आयोजन अब 2 सितंबर से किया जाएगा। पहले यह परीक्षा अगले सप्ताह के दौरान 28 व 29 अगस्त को होनी थी।

इसी प्रकार, MPESB की विज्ञप्ति के मुताबिक प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एण्ड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) 2024 को अब 9 सितंबर से आयोजित किया जाएगा। पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 4 व 5 सितंबर को किया जाना था।

इसके बाद, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल ने समूह 03 – उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, तकनीशियन एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा 2024 की तारीख बदलकर 19 सितंबर से प्रारंभ होनी निर्धारित कर दी है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होनी थी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version