Friday, 3 January

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव 1985 बेंच के इकबाल सिंह बैस अंतत: 30 नवंबर 2023 को रिटायर  हो जायेंगे। इसके साथ ही नए मुख्य सचिव को लेकर कवायदें फिर से शुरू हो गई हैं। सूत्रों का दावा है कि नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद ही नए मुख्य सचिव की पदस्थापना की जायेगी, तब तक किसी वरिष्ठ आईएएस को प्रभार दिया जा सकता है। 

सूत्रो का कहना है कि यदि बीजेपी फिर से सत्ता में आती है तो राजेश राजोरा को मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना ज्यादा होगी। और यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो मलय श्रीवास्तव नए प्रशासनिक मुखिया हो सकते हैं। एसएन मिश्रा न्यूट्रल हैं, शायद इसीलिए वो पिछड़ सकते हैं। 

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैस को तीसरी बार सेवावृद्धि दिए जाने का प्रस्ताव केन्द्र को भेजा था जिससे केन्द्र सहमत नहीं है। सूत्रों के अनुसार नई सरकार के गठन होने की स्थिति में 1990 बेंच के मलय श्रीवास्तव को मप्र का नया मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावनाओं पर मंथन जारी हो गया है। सूत्रों का कहना है कि भारत का निर्वाचन आयोग वरीयता के अनुसार श्रीमती वीरा राणा को मप्र का नया मुख्य सचिव कर सकता है, लेकिन नई सरकार के अस्तित्व में आने के तुरंत बाद जिन 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नए मुख्य सचिव के रूप में तराशा जा रहा है उसमें 1989 बैच के शिवनारायण मिश्रा, 1990 बैच के मलय श्रीवास्तव तथा 1990 बैच के ही डॉ. राजेश राजौरा के नाम प्रमुखता से शामिल हैं, परन्तु मलय श्रीवास्तव के बारे में सूचनाएं प्रबल बताई जा रही हैं।

Share.
Exit mobile version