Friday, 14 March

इंदौर। भाजपा ने अभी इंदौर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इससे पहले ही कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय उड़ती खबर का हवाला देकर ये बता दिया है कि यहां से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी का टिकट कट गया है। उनकी जगह पार्टी किसी महिला को टिकट देगी।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ‘मुझे उड़ते-उड़ते खबर मिली है कि शंकर जी का टिकट इसीलिए कटा है, क्योंकि महिला को देना है। ऐसी उड़ते-उड़ते खबर मिली, पता नहीं मुझे। महिला सांसद होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला को लड़ाओ। सेफ सीट से लड़ाओ।’

विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। विजयवर्गीय ने वहां मौजूद महिलाओं से पूछा – अगर प्रधानमंत्री जी कहे कि लड़ना है तो कौन-कौन तैयार हैं? जब सभी ने हामी भरी तो विजयवर्गीय ने कहा- इतनी सारी महिलाएं विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेगी तो हम क्या करेंगे।

बता दें कि भाजपा ने पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित किए हैं। इंदौर समेत पांच सीटों को होल्ड पर रखा है।

Share.
Exit mobile version