Bhopal। इंदौर में सीनियर IAS अशोक वर्णवाल की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। अच्छी बात ये रही कि कार का ड्राइवर और बर्नवाल दोनों ही सुरक्षित हैं। हादसे के बाद IAS अशोक बर्नवाल को दूसरी कार से भोपाल रवाना किया गया।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि हादसा राजीव गांधी चौराहे और चोइथराम मंडी के बीच शाम करीब 7 बजे हुआ। जहां एक ट्रक ने IAS की कार को टक्कर मारी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक खाली था और मंडी की ओर से आ रहा था।
कार ड्राइवर ज्ञान सिंह ठाकुर की शिकायत पर ट्रक नंबर एमपी 09HF0730 के ड्राइवर प्रकाश पुत्र दुला जी बाबर निवासी धार पर केस दर्ज कर उसे अरेस्ट किया गया है।
बता दें कि 1991 बैच के IAS अधिकारी अशोक बर्नवाल कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। बर्नवाल को एक साल पहले ही शिवराज सरकार ने प्रमुख सचिव से प्रमोट कर अतिरिक्त मुख्य सचिव यानी ACS बनाया था। प्रदेश के प्रशासनिक सिस्टम में ACS मुख्य सचिव के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद माना जाता है।