Friday, 3 January

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि कोई पैसे मांगे तो चुपचाप फोन कर देना, उसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा। 

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने के लिए सीहोर जिले के ग्राम गाजी खेड़ी में रविवार को पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, काम के लिए कोई पैसे मांगे तो चुपचाप फोन कर देना, उसे नौकरी करने लायक नहीं छोडूंगा. पैसे लेने से मुझे बहुत चिढ़ है. मेहनत मजदूरी करते हैं, उनकी तरफ देखूंगा।

मंत्री के यह बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर अब वायरल हो रहा है. वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री करण सिंह वर्मा ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं. कांग्रेसी भगवान राम को नहीं मानते।

Share.
Exit mobile version