भोपाल। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के नए कुलपति इंदौर के प्रो.राजेश कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। कुलाधिपति प्राे.मंगुभाई पटेल ने चार वर्ष के लिए प्रो.वर्मा को कुलपति नियुक्त किया है। राजेश कुमार वर्मा इंदौर के शासकीय अटल बिहारी बाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में वाणिज्य के प्राध्यापक है। बता दें कि 30 नवंबर को वर्तमान कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र का कार्यकाल पूर्ण हुआ था। इन्होंने दो कार्यकाल अपने विश्वविद्यालय में बतौर कुलपति पूरे किए।
विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को सहीं तरीके से लागू किया जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ये नीति छात्रों के लिए बहुउपयोगी है। इसके अलावा छात्र हित से जुड़े विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वे जल्द विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।