Sunday, 22 December

भोपाल। शहडोल में रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की है। सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया।

देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया, ‘ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह अपने तीन साथियों के साथ सोन नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने गया था। टीम ने घाट पर रेत के परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान चालक ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फरार हो गया।’

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद साथी पटवारियों ने प्रशासन को सूचना दी। रात भर शव घाट पर ही पड़ा रहा। पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची।शहडोल जिले में रेत और कोयले का अवैध खनन जोरों पर है। शनिवार को खनिज विभाग ने 250 घनमीटर अवैध रेत जब्त की थी। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान किसी खनन माफिया के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यही कारण है कि उनके हौसले काफी बुलंद हैं।

Share.
Exit mobile version