भोपाल। राजधानी भोपाल में ही कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम भोपाल में तो बीस तारीख तक भी कई बार कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाती है। इसकी जब समीक्षा हुई तो कलेक्टर काफी नाराज हुए।
इसके चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शासन के निर्देशानुरूप सभी शासकीय सेवकों के वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को किया जाए।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी नियत समय में वेतन देयक कोषालय में प्रेषित करने के लिए सूचित भी किया गया था परन्तु माह सितंबर के वेतन देयकों की समीक्षा में पाया गया कि अनेक कार्यालय द्वारा वेतन देयक कोषालय में 5 तारीख के बाद प्रस्तुत किये गये, जो कि कोषालयीन संहिता के प्रावधानों के विपरीत है जिस कारण वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब हुआ। उन्होंने इसे अत्यंत खेदजनक माना है।