Thursday, 2 January

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को सीहोर पहुंचीं. उन्होंने शहर के प्राचीन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयानों को लेकर दो टूक कह दिया कि मैं उनकी प्रवक्ता नहीं हूं. इसका जवाब वही देंगे. 

दरअसल, पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाने को लेकर शिवराज ने अपने मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में बयान दिया था. पूर्व सीएम ने कहा, ”कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. ऐसा किसी ना किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है. कोई बड़ा उद्देश्य होगा. शिवराज ने ये भी जोड़ा कि मेरी जिंदगी बहन-बेटियों और जनता-जनार्दन के लिए है. आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, दिन-रात काम करूंगा.” 

वहीं, बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन किया. उमा भारती ने कहा, प्रशासनिक अधिकारी जनता और सरकार के सेवक हैं. सेवक को सेवक की तरह ही बात करनी चाहिए. गवर्मेंट सर्वेंट को किसी का अपमान करने का अधिकार नहीं है।

मुझे तो 6 दिन पहले बुलाया गया है’

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल उमा भारती ने अयोध्या जाने को लेकर कहा, मुझे 6 दिन पहले बुलाया गया है. 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है. मैं 18 को पहुंच जाऊंगी. भगवान राम को लेकर कहा कि वो मर्यादा के लिए आदर्श जीवन का उदहारण हैं. भारतीय संस्कृति और भारत की पहचान हैं। 

अभी लोकसभा की नहीं, अयोध्या की बात करूंगी’

इस दौरान एक सवाल के जवाब में बीजेपी की नेत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उतरने की बात नहीं करूंगी. अभी तो अयोध्या में मग्न हूं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली समृद्धि की कामना की.  

Share.
Exit mobile version