Saturday, 21 December

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के उर्जाधानी जिले सिंगरौली से बेहतर सुविधाओं की पोल खोलती एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। यहां एक आदिवासी व्यक्ति को अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए करीब 10 किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलना पड़ा। सरकारी एम्बुलेंस के लिए उसने कई बार प्रयास किया लेकिन नहीं मिली, जिसके बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने लगी है।

दरअसल सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बिलवानी गांव में आदिवासी युवक की पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो गई। तमाम कोशिशों के बाद जब एम्बुलेंस नही मिली तो पति ने पत्नी को कंधे पर लादकर पैदल चल दिया। करीब 10 किमी पैदल चलकर सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। अब महिला के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है।

खास बात यह है कि ऐसी स्थिति के लिए सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा फोन के जरिए मिल जाती है। इसके लिए कॉल सेन्टर भी बनाया गया है, जहां पीड़ित कॉल करके सरकारी एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त कर सकता है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आदिवासी युवक को सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिली। थक हारकर पत्नी को इलाज के लिए कंधे पर लादकर पैदल ही चल दिया।

Share.
Exit mobile version