Friday, 27 December

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद बीजेपी में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. गुना जिले की राघोगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी ने हीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है जो अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा को नागवार गुजरा रहा है. यादव महासभा ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग की है. इसको लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. पत्र की कॉपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और मध्यप्रदेश के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को भेजी गई है।

प्रदेश सचिव ने बताया कि समाज अपनी भूमिका तय करेगा. अगर आरएन यादव को प्रत्याशी बनाया गया तो विरोध करने का काम करेंगे. वोटिंग का भी बहिष्कार करेंगे, जिसका असर जिले की चारों विधानसभा पर पड़ेगा।

सुल्तान सिंह ने 2019 के लोकसभा परिणामों का भी हवाला दिया और कहा कि हम जिसे चाहे जिताते हैं और जिसे चाहे हरा देते हैं. हम जीतेंगे नहीं, लेकिन हराने में सक्षम हैं।

यादव महासभा के प्रदेश सचिव सुल्तान सिंह.

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आरएन यादव ने बताया कि वर्तमान में वे पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं. पार्टी के लिए काफी समय से कार्य कर रहे हैं. कार्यकर्ता होने के नाते उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए था. अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से टिकट देने की मांग की जा रही है.

 

Share.
Exit mobile version