Friday, 3 January

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसमें छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नाम पक्का माना जा रहा है. इसे पहले तय माना जा रहा था और इसका इशारा खुद पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा में बातचीत के दौरान कर चुके थे. अब 18 नामों पर डिस्कस हुआ है, जिसमें छिंदवाड़ा के अलावा गुना, विदिशा, सीधी, सतना, सागर, रीवा, दमोह, जबलपुर, रतलाम, इंदौर और उज्जैन शामिल हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हमारे लगभग 70 फीसदी सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे या किसी और के चुनाव लड़ने की बात है तो जो पार्टी फैसला करेगी वो सभी को मान्य होगा, पार्टी जो कहेगी वो करेंगे।

संभावित उम्मीदवार 

फूल सिंह बरईया – भिंड

सिद्धार्थ कुशवाहा – सतना

प्रियव्रत सिंह – राजगढ़

अरुण यादव – खंडवा, इन्होंने गुना से भी लड़ने की हामी भरी है

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने 24 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से प्रत्याशी दिया है, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट दिया है. वहीं पार्टी का दावा है कि जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया जाएगा.

Share.
Exit mobile version