पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमल नाथ पर निशाना साधा। दरअसल, सीएम शिवराज कमल नाथ के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी चक्की बारीक पीसती है। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाडऩे की बात करते थे लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवा कर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया।
Follow Us