Thursday, 26 December

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की आज पुष्कर (अजमेर) के रिसॉर्ट में शादी हुई। शादी में सीएम ने भी डांस किया। इससे पहले आज सुबह करीब सवा 11 बजे सीएम अपने परिवार के साथ ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। यादव ने दर्शनों के बाद कहा कि मैं महाकाल की नगरी से आता हूं। प्रदेश के अंदर रहने के कारण से निजता में थोड़ा खलल आता है। इस कारण ब्रह्मा की नगरी में आकर बेटे की शादी के लिए आया हूं।

पत्नी के साथ डीजे और ढोल की धुन पर जमकर थिरके

इससे पहले दोपहर में बारात निकली जिसमें वैभव के दोस्तों और परिजनों ने जमकर डांस किया। अपने पुत्र वैभव की शादी की खुशी के मौके पर सीएम मोहन यादव MP CM Mohan Yadav son Vaibhav Yadav भी अपनी पत्नी के साथ डीजे और ढोल की धुन पर जमकर थिरके। दुल्हा दुल्हन भी नाचे।

यह भी पढ़ें—CM Mohan Yadav son marriage – खूबसूरती पर फिदा हुआ बेटा, जानिए सीएम यादव को बहू की किस खासियत ने किया प्रभावित

शादी में खूब आतिशबाजी भी की गई। रस्मों-रिवाजों के साथ हुई शादी में वैभव और शालिनी यादव का फोटोशूट भी हुआ। वैभव की शादी बूढ़ा पुष्कर रोड स्थित रिसॉर्ट में हुई। पूरे आयोजन में कहीं भी वीआईपी कल्चर नजर नहीं आया। सीएम के पुत्र होने के बाद भी डॉ. वैभव यादव का वैवाहिक आयोजन पूरी तरह पारिवारिक था।

पूल साइड में वरमाला पहनाई

उज्जैन में गणेश पूजन और माता पूजन के बाद पुष्कर में 23 तारीख को हल्दी का कार्यक्रम हुआ। हल्दी के कार्यक्रम में वैभव यादव अपनी दुल्हन को बाइक पर लेकर पहुंचे थे। वैभव ने स्वीमिंग पूल में शालिनी को वरमाला पहनाई। कमल की आकृति की नाव में खड़े होकर यह रस्म अदा की गई।

Share.
Exit mobile version