Friday, 3 January

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिवपुरी जिले के करैरा में कहा कि कमलनाथ आने वाले नहीं हैं, आ गए तो लाड़ली बहना बंद हो जाएगी। किसानों की योजनाएं भी बंद हो जाएंगी। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए पत्र जारी किया है। इसमें आया गया है कि कांग्रेस सरकार आते ही जनवरी से महिलाओं के खाते में पंद्रह सौ रपए आना शुरू हो जायेंगे।

असल में आज करेरा में अमित शाह ने कांग्रेस के चार सी के बारे बताया। उन्होंने कहा, कांग्रेस यानी करप्शन, कमीशन, कम्यूनल दंगे और क्रिमिनल। इस पर कमलनाथ ने पत्र जारी किया है। पत्र का मजमून कुछ इस प्रकार है…

इस पत्र के माध्यम से मैं आपको वचन देता हूं कि आगामी 1 जनवरी 2024 से आपके खाते में हमारे घोषणा पत्र के अनुसार रु.1500/- प्रति माह जमा होने लगेंगे।

मैं वचन देता हूँ कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले मैं “नारी सम्मान योजना” के रू.1500/- प्रति माह के

सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा।

इसके साथ ही मैं और कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है कि आपके लिए घरेलू गैस का सिलेंडर केवल रू.500/- महीने में उपलब्ध कराया जाएगा।

आपको याद ही होगा कि हमारी पिछली सरकार 100 यूनिट बिजली रू 100/- में देती थी। यह योजना इस बार फिर से लागू होगी। इसके साथ ही इस बार 200 यूनिट तक की बिजली पर आपको आधा बिल ही भरना पड़ेगा।

अंत में आपसे निवेदन करना चाहता हूँ की हमारे आधिकारिक घोषणा पत्र में आपके और आपके परिवार के दूसरे लोगों के लिए और भी बहुत सारी अन्य योजनाएं हैं। कृपया एक बार हमारा घोषणा पत्र ज़रूर देख लें।

Share.
Exit mobile version