Thursday, 26 December

भोपाल। भोपाल स्थित एम्स अब नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल(एनएबीएच) की मान्यता मिल गई है। यानी अब एम्स में आने वाले हर मरीज को यहां सही समय पर, बेहतर इलाज और बेस्ट क्वालिटी सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी। हालांकि एम्स में पहले से ही इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं हैं। लेकिन एनएबीएच की मान्यता के बाद इन सुविधाओं में और इजाफा होगा।

आज भोपाल एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी। 

 बता दें कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए एनएबीएच से मान्यता लेना 10 साल पहले 2014 में अनिवार्य कर दिया गया था। इसलिए जरूरी होती है मान्यता अफसरों के मुताबिक आवेदन के बाद एनएबीएच की टीम अस्पताल का दौरा कर कमियां बताती है। सरकारी योजनाओं के तहत मरीजों को अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके। जानें क्या है एनएबीएच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध एनएबीएच देशभर के अस्पतालों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्यता प्रदान करता है। हेल्थ इंडस्ट्री में गुणवत्ता के लिए उच्च मापदंड तैयार करने और आम लोगों को इसका फायदा पहुंचाना ही बोर्ड का उद्देश्य है।

डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि भोपाल एम्स देश का एकमात्र एम्स हो गया है, जिसके पूरे नौ सौ साठ बेड के साथ ही लैब, फिजियो थेरेपी आदि को ये प्रमाण पत्र मिला है। 

Share.
Exit mobile version