अयोध्या
अयोध्या की रहने वाली एक मुस्लिम महिला को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना महंगा पड़ गया. बीजेपी के नेताओं की तारीफ सुनकर शौहर को इतना गुस्सा आया कि उसने बीवी का चेहरा जला दिया. अपनी बेगम का चेहरा जलाकर भी जब शख्स को चैन नहीं आया तो उसने उसे तीन तलाक भी दे दिया. अब महिला ने अपने साथ हुई इस घटना का वीडियो बनाया है और सीएम योगी से इसपर एक्शन लेने की मांग की है.
पीड़िता का कहना है कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया था, जिसके लिए उसे घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता. उसने वीडियो में बताया कि उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने शौहर के सामने ये कह दिया कि अयोध्या अब सुन्दर हो गई है. अयोध्या का विकास होने की बात सुनकर उसके पति को गुस्सा आ गया. उसने पहले अपनी बीवी की पिटाई कर घर से निकाल दिया. उसके बाद दुबारा उसे घर बुलाया और चेहरा जलाकर तीन तलाक दे दिया.
तारीफ सुनते ही भड़का शौहर
घटना को लेकर पीड़िता मरियम ने कहा कि उसका निकाह अयोध्या के रहने वाले अरशद से 13 दिसम्बर को हुआ था. जब वो अपने शौहर के साथ अयोध्या आई तो वहां लता चौक की खूबसूरती देखकर उसने कहा कि वाकई योगी जी ने अच्छा काम किया है. ये सुनते ही उसका शौहर भड़क गया और उसे घर ले जाने की जगह मायके भेज दिया. इसके बाद वो उसे अपने साथ रखने से मना करने लगा. बाद में लोगों के समझाने पर उसे घर ले आया. लेकिन इसके बाद उसने मारपीट करना शुरू कर दिया.
जला दिया चेहरा
मरियम ने बताया कि वो कई बार उसके साथ मारपीट करता आया है. हर बार मारते हुए वो योगी-मोदी की तारीफ वाली बात ही दोहराता है. मारपीट में उसके ससुराल वाले भी पूरा साथ देते हैं. मरियम ने कहा कि उसके ससुराल वालों ने उसका गला दबाया और पति ने गर्म दाल उसके चेहरे पर उढेल दी. इससे उसका चेहरा जल गया. बाद में उसने मरियम को तीन तलाक दे दिया. महिला का कहना है कि उसकी एफआईआर नहीं दर्ज की जा रही है. इस वजह से अब उसने वीडियो बनाकर योगी जी से न्याय माँगा है.
Source : Agency