Monday, 16 December

बीकानेर.

कोटगेट थाना इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार देर रात कुछ बदमाशों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ मचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र के सिद्धि विनायक होटल चार से पांच बदमाश होटल में दाखिल हुए और फ्री में शराब में देने की मांग की। फ्री में शराब नहीं देने से गुस्साए इन बदमाशों ने होटल के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी और होटल के मुख्य गेट, फ्रीज और रिसेप्शन एरिया में कांच के दरवाजों को बुरी तरह से तोड़ दिया।

घटना के बाद इंद्रप्रस्थ करणी नगर निवासी दीपेंद्र सिंह भाटी ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि राजा भाटी, अभिषेक पंवार, छैलूसिंह के साथ तीन-चार अन्य लोग उसकी होटल में आए और फ्री में शराब मांगी। इस पर होटल में मौजूद स्टाफ ने इसके लिए मना कर दिया, जिससे गुस्साए आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। होटल के मालिक ने बताया कि अचानक हुए इस हमले से न केवल होटल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, बल्कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों और ग्राहकों में भी भय का माहौल बन गया। तोड़फोड़ की यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बदमाश बिना किसी डर के होटल में घुसे और कुछ ही मिनटों में भारी नुकसान कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version