उदयपुर.
राजस्थान में लेपर्ड के हमलों में इंसानी मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 10 दिन पहले ही लेपर्ड ने एक महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया था। अब उदयपुर के उंडीथल गांव में बकरियां चराने गई एक नाबालिग लड़की की भी लेपर्ड ने जान ले ली। लेपर्ड लड़की को घसीटते हुए जंगल में चार किमी अंदर ले गया और उसका हाथ चबा गया।
नाबालिग के मुंह, पीठ और छाती को भी लेपर्ड ने बुरी तरह नोंच डाला। लड़का का शव घने जंगल में करीब 4 किलोमीटर अंदर मिला है। मामला गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव में गुरुवार सुबह का है। बुधवार से ही लड़की की तलाश की जा रही थी। गोगुंदा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत ने बताया कि बुधवार दोपहर 12.30 बजे कमला (16) पुत्री अंबालाल कपाया उंडीथल गांव के जंगल में बकरियां चराने गई थी। देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से देर रात तक बच्ची को तलाशने की कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। सुबह परिजन और ग्रामीण जंगल की तरफ तलाश करने पहुंचे तो घटना का पता लगा। नाथावत ने बताया कि शव मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इधर ग्रामीणों ने घटना के बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाकर लेपर्ड को पकड़ने की मांग की है। वहीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है। जंगल में 4 किमी अंदर शव मिलने के कारण यहां एम्बुलेंस या कोई वाहन नहीं जा सकता, ऐसे में पैदल ही शव को बाहर लाया गया। लड़की के पिता अंबालाल कपाया खेती व मजदूरी करते हैं, कमला उनकी सबसे छोटी बेटी थी। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
Source : Agency