भोपाल। मध्य प्रदेश में वल्लभ भवन के गलियारों में इस बात की बड़ी चर्चा है कि एक ही विभाग के दो आईएएस अधिकारियों को एक साथ क्यों हटाना पड़ा? दरअसल नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग में पदस्थ अपर सचिव सतेंद्र सिंह और उपसचिव हर्षल पंचोली को एक साथ हटाया गया। ताज्जुब यह है कि इसकी भनक ना तो विभागीय मंत्री को लगी और ना ही प्रमुख सचिव को। यह कार्रवाई सीधे मुख्यमंत्री के आदेश पर की गई।
पता चला है कि इन दोनों अधिकारियों को लेकर कुछ गंभीर शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंची थी और अंदरूनी जांच पर वे सही पाई जाने पर मुख्यमंत्री ने तुरंत हटाने के आदेश दिए। सियासी गलियारों में इस मामले को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच चल रहे रिश्तों से भी जोड़ा जा रहा है। बता दें कि सतेंद्र सिंह 2009 बैच के और हर्षल पंचोली 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।