Friday, 20 September

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगाते दी हैं। सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा क्षेत्र के देवसर तहसील के 142 ग्रामों में दावयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जिसकी लागत 1320.14 करोड़ रूपये, जिससे 32,125 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र की स्वीकृति प्रदान की है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

श्रीमती सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक, महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र में सिंचाई का रकबा बड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जिससे सिंगरौली जिले का विकास होगा।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version