मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिले में देर रात को दीये से घर में आग लगने से एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसके बाद एक-एक कर चार घर जलकर राख हो गए। सभी घर एक ही परिवार का बताया गया है। घटना जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदाई गांव की बताई गई है। वहीं, इस दौरान अपने घर के सामान को निकालने के दौरान एक 62 वर्षीय महिला कुंती देवी की झुलस जाने से मौत हो गई है।
घटना को लेकर मृतका महिला के परिजन ने बताया कि देर को खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए थे। इसी दौरान में घर के दीये से आग लग गई और तभी जिसके बाद हम सब जागे और घर के सामान को जल्दी-जल्दी निकालने लग गए। इसी दौरान मैं और मेरी मां भी सामान को निकालने में लगी हुई थी। तभी आग ने पूरे घर को घेर लिया और इसमें वो फंस गई, जिसके बाद किसी भी तरह उन्हें निकालकर बाहर लाया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ज्यादा झुलस जाने से उनकी मौत हो गई और वहीं इस दौरान सब परिवार के चार घर जल गए और लाखों रुपये का भी सामान जल चुका है। वहीं, इस दौरान सभी परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। परिजनों ने कहा, अगर समय पर अग्निशमन विभाग की टीम आई होती तो मां की जान बच जाती।
Source : Agency