Wednesday, 5 February

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा- इस मामले में फैसला यशस्वी नेतृत्व करेगा। बताया जा रहा है कि अगले दो दिन में डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। ये भी बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के संभावित नामों की सूची तैयार है। ये सूची दिल्ली भेजी गई है। दिल्ली से ही अंतिम मुहर लगेगी। मंत्रिमंडल में कई नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। कुछ नामों को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है।

क्राइम कंट्रोल के निर्देश दिए 

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। शुक्रवार शाम को वह पुलिस मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बैठक लेकर कानून व्यवस्था की जानकारी ली और क्राइम कंट्रोल के निर्देश दिए। उन्होंने ASI से SI के पद पर कार्यवाहक प्रमोशन 15 दिन में करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला स्तर पर पुलिस बैंड की बात भी कही है।

बैठक में एसीएस होम डॉ. राजेश राजौरा और डीजीपी सुधीर सक्सेना समेत सभी सीनियर पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे। इससे पहले PHQ पहुंचने पर जवानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

पुलिस जल्दबाजी ना करें, गंभीर धाराएं तुरंत ना लगे

ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के लिए जज की कार छीनने पर छात्रों पर दर्ज केस को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में आया है। हम पूरी मदद करेंगे। अपराध के मामले में भी मैंने कहा है कि पुलिस जल्दबाजी न करें। गंभीर धाराएं तुरंत लगाने से बचने की जरूरत है। अपराध गंभीर श्रेणी का है तो जांच के बाद उस पर कार्रवाई करें।

Share.
Exit mobile version