पानीपत.
पानीपत में रेप के मामले के एक आरोपी की नकाबपोश कुछ युवकों ने ई-रिक्शा से उतार बीच सड़क लाठी डंडों से की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि शिकायतकर्ता ने पति और परिचितों संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना उस वक्त की है जब आरोपी अपने पिता के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर कोर्ट में पेशी के लिए आ रहा था। जब वह असंध पुल के ऊपर पहुंचा तो कार सवार आए कुछ लोगों ने उसे ई-रिक्शा से उतार कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। आरोपी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को भोपाल सिंह ने बताया कि वह जींद की शीतलपुरी कॉलोनी का रहने वाला है। 29 नवंबर को पानीपत कोर्ट में पेशी पर आ रहा था। दरअसल, उसकी पिछली पेशी 26 नवंबर को थी। पिछली तारीख पर ही आरोपी ने कोर्ट में धमकी दी थी कि अगर वह दोबारा पानीपत आया तो उसे जिंदा वापस नहीं जाने दिया जाएगा। अब शुक्रवार को वह अपने पिता के साथ पानीपत कोर्ट आ रहा था। यहां से वे असंध रोड पर नहर के पास से ई रिक्शा में सवार हुए।
जैसे ही वे असंध रोड पर पुल पर चढ़े तो एक कार आई और ई रिक्शा को रोक लिया। कार से करीब छह युवक उतरे और उसे ई रिक्शा से बाहर खींच लिया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी बुरी तरह पिटाई की। उसे उठाकर अपनी कार में डाल लिया। इस मारपीट के दौरान सड़क पर जाम लग गया। इसी बीच उसके पिता और लोगों की भीड़ ने उसे कार से नीचे उतार लिया। कार के अंदर दीपक कुमार और उसकी पत्नी बैठे थे। कार से उतरते समय दीपक और उसकी पत्नी ने भी उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
Source : Agency