झुंझुनूं.
रात में फोन करके मिलने बुलाने के बाद युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे ईंट मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। बता दें कि आरोपी हत्या करने के बाद खून से सने कपड़े पहनकर ही घूम रहा था।
झुंझुनूं के खेतड़ीनगर के गोठड़ा कस्बे से सटी बाढा की ढाणी के स्वास्थ्य केन्द्र में गांव की एक युवती की लाश बरामद की गई थी। मामले में एक युवक उस समय दरिंदा बन गया जब उसकी तथाकथित प्रेमिका ने उसकी बात नहीं मानी। उसने लड़की को कॉल करके रात के अंधेरे में गिले-शिकवे दूर करने की बात कहकर मिलने बुलाया। लड़की के वहां पहुंचने के बाद युवक ने उसे हवस का शिकार बनाया और ईंट से सिर पर वार करके बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके शर्ट पर खून के धब्बे लगे हुए मिले। फिलहाल इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। अभी तो सवाल यह है कि यह प्यार एकतरफा था या फिर दोनों में प्रेम प्रसंग था। पूछताछ में लड़के का कहना है कि लड़की ने उसे इग्नोर करके बात करना बंद कर दिया था। इस पर उसे शक था कि वह किसी दूसरे लड़के से बात करती थी। युवक की ओर से जताए शक पर बात इस कदर बढ़ी कि वह प्रेमी की जगह दरिंदा बन गया और लड़की की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में लड़की से बलात्कार के बाद सिर पर पत्थर आदि से वार हत्या करना सामने आया। मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने खेतड़ी पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधान मनीषा गुर्जर ने इस प्रकार घटना को खौफनाक एवं दरिंदगी भरी बताते हुए कहा कि अब महिला सुरक्षा में लापरवाही एवं महिला अपराध बर्दाश्त से बाहर होते चले जा रहे हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन से हरकत में आई पुलिस ने दौड़ भाग शुरू कर हत्या करने वाले आरोपी को धर-दबोचा और अब उससे पूछताछ जारी है।
Source : Agency