Tuesday, 17 December

सिरोही.

आबूरोड सदर पुलिस द्वारा ओर फोरलेन हाईवे पर एक महीने पूर्व ट्रेवल्स बस में डकैती के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।आबूरोड सदर पुलिस थानाधिकारी राजीव भादू की अगुवाई में टीम ने निचलागढ़ पीएस आबूरोड सदर निवासी दिनेश पुत्र सिंघाराम गरासिया को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि गत माह 10 जुलाई 2024 की रात में मुख्य आरोपी ने अपने पांच अन्य सहयोगियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। फोरलेन हाईवे पर खराब हुई एक निजी ट्रेवल्स बस में सवार यात्रियों के साथ मारपीट की थी। साथ ही उनके मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। इस दौरान उन्होंने बस पर पथराव भी किया था। इस मामले में परिवादी भुवनेश दिवाकर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। रात में ही पिंडवाड़ा एवं सरूपगंज थानों से पुलिसकर्मी बुलाकर संदिग्ध लोगों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके साथ ही अलग-अलग टीमें गठित की गई। घटनास्थल का तकनीकी अनुसंधान एवं विश्लेषण किया गया। पिछले वर्षों में चोरी, नकबजनी तथा लूट में चालानशुदा अपराधियों की व्यू की जाकर ठिकानों का पता लगाया गया। साथ ही करीब एक सौ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version