भोपाल
मध्य प्रदेश में भावी पीढ़ी यानी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन (मिशन युवा शक्ति) की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत 15 से 29 वर्ष के युवाओं को चिह्नित कर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
शिक्षा के साथ युवाओं के कौशल विकास पर फोकस कर मिशन चलाया जाएगा। युवा शक्ति मिशन युवा पीढ़ी को उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और खेल के क्षेत्र में कौशल प्रदान करेगा। इससे उन्हें बदलते हुए रोजगार बाजार के लिए तैयार किया जा सकेगा।
रवींद्र भवन में सीएम करेंगे शुरुआत
इसके साथ ही उनमें सक्षम नेतृत्व के गुण विकसित होंगे। मिशन की शुरुआत रवींद्र भवन भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। सरकार का मानना है कि युवा शक्ति मिशन युवाओं के सशक्तीकरण की मजबूत नींव सिद्ध होगा।
सामुदायिक सेवा की भावनाएं विकसित होंगी
मिशन से युवाओं में शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक सेवा की भावनाएं विकसित होंगी। साथ ही वह आधुनिक तकनीक के कुशल प्रयोग में सक्षम बनेंगे। ‘युवा शक्ति मिशन’ के सफल क्रियान्वयन में आधुनिक तकनीक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कौशल विकास के पाठ्यक्रम युवाओं को सहजता से उपलब्ध हो सकें और वह उन्हें आसानी से समझ सकें, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन प्लेटफार्म लांच किए हैं। इसका लाभ यह भी है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं को इसकी सुविधाएं समान रूप से सुलभ होंगी।
मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी
मिशन की सफलता के लिए सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यमों का भी प्रभावी उपयोग करने की रणनीति बनाई है, जिससे युवाओं को मिशन से संबंधित जानकारी आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। इससे युवाओं में मिशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
Source : Agency