नई दिल्ली। देशभर लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा।
इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया है। दूसरे चरण में कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1192 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है। छह उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके हलफनामों को विश्लेषण नहीं हो सका है।
एडीआर ने मंगलवार को जारी किए एक विश्लेषण में बताया है कि दूसरे चरण में 1192 उम्मीदवारों से 250 (21%) पर आपराधिक मामले चल दर्ज हैं। वहीं 390 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹5.17 करोड़ है। आइये जानते हैं कि एडीआर की रिपोर्ट में क्या-क्या है?
उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि
1192 में से 250 (21 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 1192 में से 167 (14 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 32 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले घोषित किये हैं। तीन उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषित किये हैं। महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 25 हैं। इन 25 में से एक उम्मीदवार के ऊपर दुष्कर्म (आईपीसी-376) से जुड़ा मामला दर्ज है। इसके अलावा, भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले घोषित करने वाले कुल 21 उम्मीदवार हैं।
दलवार आंकड़े क्या हैं?
दूसरे चरण में सीपीआई के सभी पांच उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के सभी चार उम्मीदवार, सीपीआई(एम) के 18 में से 14, शिवसेना के तीन में दो, कांग्रेस के 68 में से 35, शिवसेना-यूटीबी के चार में से दो, भाजपा के 69 में से 31, और जेडीयू के पांच में से दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीपीआई के पांच में से 3, समाजवादी पार्टी के चार में से दो, सीपीआई(एम) के 18 में से सात, कांग्रेस के 68 में से 22, भाजपा के 69 में से 21, शिवसेना-यूटीबी के चार में से एक, और जेडीयू के पांच में से एक प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।