Saturday, 28 December

योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को मुहैया कराएं ऋण- कलेक्टर

डीएलसीसी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल
 कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम रोजगार सृजन योजना, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत वितरित किए गए ऋणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैंकर्स को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को ऋण मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों को अपात्र किये जाने पर महाराष्ट्र बैंक के प्रबंधक शहडोल शाखा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों को किस वजह से अपात्र किया गया है इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि 16 जनवरी को शहडोल में आयेाजित होने वाले रिजनल इंडस्ट्रिअल कॉक्लेव में अधिक से अधिक उद्यामियों का पंजीयन भी कराएं। बैठक में कलेक्टर को बैंकर्स द्वारा पात्र लोगों, किसानों और लघु उद्यमियों को दी जा रही वित्तीय सहायता एवं निर्धारित लक्ष्यों के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न बैंको के बैंक मैनेजर उपस्थित थें।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version