Sunday, 5 January

उमरिया

उमरिया जिले के चिल्हारी निवासी लखन यादव पिता कन्हाई लाल यादव निवासी चिल्हारी को व्हीलचेयर मिलने पर  कलेक्टर धरणेन्द्र  कुमार जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के संज्ञान में यह बात लाई गई कि लखन यादव जन्म से विकलांग है । लखन अपनी छोटी सी किराना की दुकान चलाकर अपना और अपनी मां का पालन पोषण करता है। कलेक्टर  ने  प्रमुखता से स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए लखन यादव का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तथा  व्हीलचेयर उपलब्धे करवाई ।  व्हीलचेयर मिल जाने पर लखन अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए, उनका कहना है कि अब बिना किसी सहारें के आवागमन कर सकूंगा ।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version