न्यूयॉर्क
अमेरिकी सिलेब्रिटी किम कार्दाशियां के पास रोल्स-रॉयस फैंटम, रोल्स-रॉयस घोस्ट, लैम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास, फेरारी एफ430 और टेस्ला साइबरट्रक जैसी लग्जरी कारें हैं। इन कारों में रोल्स-रॉयस फैंटम सबसे महंगी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इन कारों को वे खास तरीके से कस्टमाइज्ड करती हैं।
अमेरिका की पॉपुलर मीडिया पर्सनैलिटी और सोशलाइट किम कार्दाशियन की लग्जरी कारों का कलेक्शन देखकर आप हैरान रह जाएंगे। उनके पास रोल्स-रॉयस से लेकर फेरारी तक और टेस्ला साइबरट्रक जैसी गाड़ियां भी हैं। किम के कार कलेक्शन में सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस फैंटम है, जिसकी कीमत लगभग 400,000 डॉलर है। यह कार खासतौर पर उनके लिए डिजाइन की गई है। इसके अलावा उनके पास रोल्स-रॉयस घोस्ट भी है। किम की गैराज में लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी है।
किम कार्दाशियां के पास लैम्बोर्गिनी उरुस भी है, जिसे उन्होंने अपने SKIMS ब्रैंड के कपड़ों जैसे सफेद रंग में रैप करवाया है। मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास भी उनके कार कलेक्शन का हिस्सा है। किम को स्पोर्ट्स कार भी पसंद है और उनकी गैराज में फेरारी एफ430 भी है। किम के पास एक खास टेस्ला साइबरट्रक भी है। इस ट्रक का पिछला हिस्सा चौड़ा है और इसे पेंट किया गया है, रैप नहीं। यह उनके कार कलेक्शन को और भी खास बनाता है। किम कार्दाशियां के कार कलेक्शन से साफ पता चलता है कि उन्हें लग्जरी और स्टाइल पसंद है। उनके पास हर तरह की गाड़ियां हैं, साधारण से लेकर स्पोर्ट्स कार तक।
Source : Agency