Saturday, 18 January

खजुराहो

 भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा किए गए ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण के अनुसार खजुराहो हवाई अड्डा मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा बनकर उभरा है। देशभर के 63 हवाई अड्डों की लिस्ट में इसे आठवां स्थान मिला है जबकि ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर हवाई अड्डों को क्रमशः दसवां, 15वां और 22वां स्थान मिला है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।  देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक है खजुराहो

खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने कहा, ‘‘यह उपलब्धि हमारे कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे निरंतर सुधारों को दर्शाती है। हम सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और खजुराहो हवाई अड्डे को यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प बनाने का प्रयास जारी रखेंगे।’’ छतरपुर में स्थित खजुराहो देश के शीर्ष पर्यटक स्थलों में से एक है।सर्वे में इन महत्वपूर्व मानकों पर मूल्यांकन

एयरपोर्ट के सर्वे में कई महत्वपूर्ण मानकों पर मूल्यांकन किया गया। सर्वे में एयरपोर्ट का वातावरण, यात्री सुविधाएं, कर्मचारियों का व्यवहार, पार्किंग, सुरक्षा जांच, ट्रॉली उपलब्धता, कतार प्रबंधन, स्वच्छता, खान-पान सेवाएं, बैंकिंग सुविधाएं, उड़ान की सूचना स्क्रीन, बैगेज डिलीवरी स्पीड जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version