Friday, 10 January

पलामू.

झारखंड में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। पलामू में एक जनसभा में शामिल होने के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं एक हैं तो सुरक्षित हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं बाटेंगे तो काटेंगे। उन्हें तय करने दीजिए कि कौन सा नारा चलेगा।

उन्होंने कहा कि एक सच्चा योगी बांटेगे तो कांटेगे जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता। ये लोग अब देश तोड़ने पर उतर आए हैं। इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर वो कांग्रेस की तरह सबको साथ लेकर काम करते तो ऐसी बातें नहीं होतीं। उनकी मंशा एकता को खत्म करने और अपना वर्चस्व दिखाने की है। जबकि हमने देश को सुरक्षित रखा है। खरगे ने कहा कि पीएम के आदेश पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कराई जा रही है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। हमने आजादी के लिए बलिदान दिया है। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हर पार्टी और हर नेता अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा रखता है और हमें चुनाव जीतने की उम्मीद है। मुझे उम्मीद है कि गठबंधन 100% जीतेगा और झारखंड में सरकार बनाएगा। महाराष्ट्र में भी हम अच्छी स्थिति में हैं। हर कोई मिलकर काम कर रहा है और हमारा गठबंधन अपनी सरकार बनाएगा। सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के एक हत्यारे को माफ कर दिया, प्रियंका गांधी ने हत्यारे को गले लगा लिया, यह कांग्रेस की करुणा है।

योगी के बयान पर लगातार निशाना साध रहे खरगे
मुंबई में संविधान बचाओ सम्मेलन में रविवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि अगर नेता हैं तो सफेद कपड़े पहनें। अगर आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर निकलें। एक तरफ गेरुआ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं बटोगे तो कटोगे। वह लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि योगी का क्या मतलब है? आप किसको काटेंगे? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। यह योगी जी का नारा है। मोदी जी कहते हैं कि एक हैं तो सुरक्षित हैं। मुझे नहीं पता कि कौन सा नारा काम करेगा, लेकिन आप उन लोगों में से हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलवाने वालों को मार डाला।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version