इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। 11 नवंबर से प्रक्रिया शुरू होगी। 1551 उम्मीदवार को बुलाया गया है। आयोग ने घंटेभर पहले उम्मीदवारों को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
गाइडलाइन के आधार पर उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करना है। उधर, आयोग की वेबसाइट पर 29 अक्टूबर से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने 7 जून को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
457 पदों के लिए 1599 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें 1286 मुख्य भाग और 313 प्रावधिक भाग में शामिल थे। इन्हें इंटरव्यू के लिए एक जुलाई तक अभ्यर्थियों को दस्तावेज व अभिलेख प्रस्तुत करना थे, लेकिन 48 अभ्यर्थियों ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए, जिसमें 27 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए आवेदन नहीं किया था।
21 उम्मीदवारों की दावेदारी की निरस्त
21 उम्मीदवारों ने समयावधि निकलने के बाद दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। इसके चलते आयोग ने इनकी दावेदारी निरस्त कर दी। आयोग के मुताबिक 11 नवंबर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होना है।
Source : Agency