मेलबर्न
भारतीय क्रिकेट टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर एक ऐसा कमाल कर सकती है जो 139 साल में किसी भी टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ नहीं किया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस वक्त दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. चौथा मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही भारत मेलबर्न में लगातार तीन टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शानदार जीत के साथ करने वाली भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में हार मिली थी. तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला सीरीज के लिए निर्णायक साबित हो सकता है. यहां जीत मिलने का मतलब है कि टीम इंडिया सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार रखेगी. भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है जो उन्होंने गाबा टेस्ट में उतारी थी. आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है और वह घर लौट चुके हैं. तनुष कोटियन ने उनकी जगह ली है.
रोमांचक मोड़ पर सीरीज
पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज रोमांचक मोड़ पर है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच साल का आखिरी ब्लॉकबस्टर मैच होगा. एक तरफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और दूसरी ओर 2025 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह दोनों दांव पर होंगे. दोनों ही टीमें 1-1 से सीरीज की बराबरी के साथ चौथे टेस्ट में उतरेंगे. भारत ने पर्थ में शुरुआती मैच में 295 रनों की शानदार जीत दर्ज करने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीत दर्ज कर जोरदार वापसी की. ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
सीरीज का चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और यह दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण मैच है. अगर भारत एमसीजी टेस्ट जीतता है, तो वे 1885 के बाद से इस प्रतिष्ठित स्थल पर लगातार 3 टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बन जाएंगे.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के नतीजों पर नजर डाले तो यहां भारतीय टीम मेजबान पर हावी नजर आती है. 2014, 2018 और 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न टेस्ट खेला है. टीम इंडिया ने 2018 में 137 रन की जीत दर्ज की थी जबकि 2020 में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था.मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के पास एमसीजी में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने का मौका है. भारत ने अपने पिछले दो दौरों के दौरान, 2018 (137 रन से) और 2020 (8 विकेट से) में ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराया था. दोनों दौरों पर भारतीय टीम क्रमशः विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऐतिहासिक सीरीज जीतने में सफल रही.
139 साल में पहली बार…
भारत के पास एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैच जीतने वाली मेहमान टीम बनने का मौका है. ऐसा सिर्फ एक बार 139 साल पहले 1885 में हुआ था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम (1882, 1885, 1885) यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र टीम बनी हुई है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के अलावा इतिहास में किसी भी टीम ने एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन से अधिक टेस्ट नहीं जीते हैं.
1885 में इंग्लैंड की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जीत की हैट्रिक पूरी करने के बाद से लगातार दो बार जीतने वाला कमाल 8 बार हो चुका है, लेकिन भी कोई टीम तीसरी बार ऐसा करने में सफल नहीं हो पाई. इंग्लैंड ने इस मैदान पर लगातार दो बार टेस्ट जीतने का कमाल 5 बार (1894-1895, 1911-12, 1925-28, 1951-1954, 1982-1986) किया है, जबकि भारत ने दो बार (1977-81, 2018-20) यह उपलब्धि हासिल की. साउथ अफ्रीका ने 1952 और 1953 में जीत दर्ज कर इस क्लब में जोड़ा.
MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली मेहमान टीमें
इंग्लैंड – 20 (57 मैच)
भारत – 4 (14 मैच)
साउथ अफ्रीका – 3 (13 मैच)
वेस्ट इंडीज – 3 (15 मैच)
पाकिस्तान – 2 (11 मैच)
न्यूजीलैंड – 0 (4 मैच)
श्रीलंका – 0 (2 मैच)
Source : Agency