Friday, 10 January

नई दिल्ली
भारत ने तूफान राफेल से प्रभावित क्यूबा को शुक्रवार को मानवीय सहायता भेजी। सहायता की पहली खेप में एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, ओआरएस समेत आवश्यक दवाएं शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि विश्वबंधु भारत, भारत ने क्यूबा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। तूफान राफेल के बाद एंटीबायोटिक्स, एंटी-पायरेटिक्स, दर्द निवारक, ओआरएस, मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाओं सहित आवश्यक दवाओं के रूप में एक खेप आज क्यूबा के लिए रवाना की गयी है।

राफेल तूफान ने 6 नवंबर को पश्चिमी क्यूबा के आर्टेमिसा प्रांत में दस्तक दी थी। राफ़ेल के चलते 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं। तूफान के कारण क्यूबा में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई और कई घरों को नुकसान पहुंचा।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version