Wednesday, 5 February

नई दिल्ली
अपने पारंपरिक खेल खो खो का सरताज बनने के लिए भारत की महिलाओं को अब सिर्फ एक रात और एक जीत का इंतजार है। शनिवार शाम खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय महिला खो खो टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 66-16 से धूल चटा दी। रविवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारत की भिड़ंत पड़ोसी देश नेपाल से होगी जिसने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में युगांडा को 89-18 से हराया था।

नीली जर्सी में भारतीय महिलाओं ने चैथरा बी के ड्रीम रन के साथ शानदार शुरुआत की। चैथरा ने दक्षिण अफ्रीका की सिनेथेम्बा मोसिया द्वारा बाहर किए जाने से पहले अकेले ही पांच अंक बटोर लिए थे। टर्न 2 में भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को कई बैचों में आउट किया और महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए और इस टर्न के अंत में 33-10 से मुकाबला भारतीय महिलाओं के पक्ष में था। ड्रीम रन टर्न 3 के अंत में वैष्णवी पोवार, नसरीन शेख और भीलरदेवी ने पांच मिनट तक अच्छा खेल दिखाया। टर्न 4 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए सबसे लंबा बैच सिर्फ एक मिनट और 45 सेकंड तक चला, जिससे भारतीयों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। नसरीन शेख और रेशमा राठौड़ ने टीम को जीत दिलाई और अंतिम स्कोर 66-16 रहा।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version