Friday, 3 January

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनायें एवं बधाई

हर्षोल्लास के साथ परम्परागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
 
जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

सीधी


 देश की आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व पर पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। सीधी जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर पूरे उत्साह और गरिमामय ढंग के साथ सम्पन्न हुआ जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात् प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया, इस दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ रविन्द्र वर्मा भी उनके साथ रहे। मुख्य अतिथि द्वारा समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोड़ने के पश्चात मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया गया, तत्पश्चात परेड द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया।

शहीदों के परिजनों का पैर छूकर शहादत को किया नमन

     समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री जायसवाल ने वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिले के वीर शहीद लांस नायक श्याम लाल सिंह, सिपाही रघुवंश प्रसाद, हविलदार रामरूप तिवारी, हविलदार बृजभूषण तिवारी, सिपाही दिलीप कुमार, जीडीआर ताम्रध्वज सिंह, लांस नायक सुधाकर सिंह, सिपाही धरमपाल सिंह एवं सिपाही रामसिया मिश्रा के परिजनों का पैर छूकर देश के लिए दी गई शहादत को नमन किया।

जिला पुलिस बल के बैंड दल के नेतृत्व में हुआ परेड का आयोजन

  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार जिले में जिला पुलिस बल के बैंड दल को प्रशिक्षित किया गया है। इस वर्ष जिला पुलिस बल के बैंड दल के सुमधुर धुन पर परेड का आयोजन किया गया। परेड के कमांडर सूबेदार वीरेंद्र कुमरे रक्षित निरीक्षक तथा उप कमाण्डर उप निरीक्षक मयंक तिवारी पीसी होम गार्ड थे। इसमें उप निरीक्षक गया प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में 9वीं वाहिनी विसबल सी कंपनी कैम्प सीधी, उप निरीक्षक तरुण कुमार बेड़िया के नेतृत्व में जिला पुलिस बल सीधी, सहायक उपनिरीक्षक मनसुख लाल के नेतृत्व में जिला होम गार्ड, उपनिरीक्षक मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में महिला जिला पुलिस बल सीधी, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश सिंह बघेल के नेतृत्व में वन विभाग सीधी, खेलेश्वर साकेत के नेतृत्व में सीनियर एनसीसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी, अमितेन्द्र अग्निहोत्री के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी, आयुष सिंह गहरवार के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकेंड्री स्कूल पड़रा सीधी, शुभम सिंह चौहान के नेतृत्व में एकलव्य पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल हड़बड़ो, कु आस्था सिंह चौहान के नेतृत्व में सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी, कु दिव्या पाण्डेय के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल मड़रिया(छात्रा वर्ग), अर्जुन सिंह चौहान के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल मड़रिया(छात्र वर्ग), अम्बिकेश पाठक के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल सीधी, अमित शर्मा के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 सीधी, शिवानंद द्विवेदी के नेतृत्व में अबोध बाल शिक्षा निकेतन हाई स्कूल सीधी, कु सोनल भारती के नेतृत्व में शासकीय आदर्श कन्या हा स्कूल सीधी, वैभव सिंह बघेल के नेतृत्व में सरस्वती उमावि मड़रिया सीधी, कु मधु कोल के नेतृत्व में महिला बाल विकास शौर्य दल तथा जिला पुलिस बल सीधी के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में गाॅधी विद्यालय के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।

अपर कलेक्टर सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया गया पुरष्कृत

   मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान उनके साथ सांसद डाॅ. राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।  

  सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह की श्रृंखला में सर्वोत्तम परेड सीनियर का पुरस्कार 9वीं वाहिनी विसबल सी कंपनी कैम्प सीधी को दिया गया। परेड सीनियर का द्वितीय पुरस्कार होमगार्ड एवं तृतीय पुरस्कार महिला जिला पुलिस बल सीधी को दिया गया। सर्वोत्तम परेड जूनियर का पुरस्कार जूनियर सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी को दिया गया। परेड जूनियर का द्वितीय पुरस्कार जूनियर महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल सीधी एवं तृतीय पुरस्कार गुरुकुल पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल मड़रिया(छात्र वर्ग) को दिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

 इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जनपद सदस्य श्रीमती हीराबाई सिंह, प्रदीप शुक्ला, वरिष्ठ समाज सेवी देव कुमार सिंह, सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। वनमंडलाधिकारी क्षितिज कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी, जिले के समस्त वरिष्ठ पत्रकार, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकों के साथ आमजन स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान उपस्थित थे। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व डॉ. डी.के द्विवेदी सहायक संचालक आदिवासी कार्य विभाग तथा सहायक उद्घोषक का दायित्व श्रीमती नेहा सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक चौफाल द्वारा निभाया गया।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version