रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही हैै। चुनावी शोर के बीच आयकर विभाग की इस कार्रवाई से राज्य में सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच गया है।
रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने सुनील श्रीवास्तव के घर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ सुनील श्रीवास्तव के अलावा जमशेदपुर में भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
छापेमारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हालांकि अब तक आईटी के हाथ क्या कुछ लगे हैं। इसकी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से सीआरपीएफ के जवान भी छापेमारी स्थल पर तैनात है। जानकारी के अनुसार रांची समेत जमशेदपुर के कई लोकेशन पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है।
फ्री एंड फेयर चुनाव कराने को लेकर छापेमारी!
इनकम टैक्स की छापेमारी को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सख्त निर्देश है कि फ्री एंड फेयर चुनाव संपन्न कराना है। ऐसे में किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करने के लिए अगर धन बल का प्रयोग होता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। ऐसे में यह माना जा रहा है कि चुनाव में पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले आईटी की छापेमारी फ्री एंड फेयर चुनाव संपन्न करने के लिए उठाया गया कदम हो सकता है।
Source : Agency