Saturday, 18 January

पटना।

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज खगड़िया जिले से प्रगतियात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत कर जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध मेंसमाहरणालय स्थित मुख्य सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में खगड़िया जिला के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने खगड़िया जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्तायोजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्कीगली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी,कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेली मेडिसीन के माध्यम सेचिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन केनिर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा हरपंचायत में 10$2 विद्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने हेतुस्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना(अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों कागठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज/परिमार्जन/परिमार्जन प्लस एवंजल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णाेद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबोंकी अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षाबैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करताहूं। आप सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं। यहां सभी विभागों के अधिकारी भी उपस्थित हैं।मुझे यही अपेक्षा है कि खगड़िया जिले की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण हो। इसकेअलावा यहां और भी जो जरूरतें हैं या कमियां हैं, उसको चिन्हित कर जल्द से जल्द उसेदूर किया जाए। प्रगति यात्रा के शुरू होने से पूर्व ही अधिकारियों ने बैठक कर प्रत्येक जिलेकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर ली थी। इसके समाधान के लिए हमलोगों ने निर्णय लेलिया है। अधिकारियों के साथ-साथ आप सभी जन प्रतिनिधियों का भी दायित्व है कि जो भीआपके क्षेत्र में समस्याएं हैं, स्थानीय लोगों से बातचीत कर उसे पता लगाएं और सरकार कोअवगत कराएं। आज हम भी कई जगहों पर विकास कार्यों को जाकर देखे हैं तथा स्थानीयलोगों से बातचीत भी की है। इससे पहले प्रगति यात्रा के क्रम में हम जिन जिलों का दौराकर चुके हैं और वहां जो समस्याएं या जरूरतंे हैं उसको दूर करने के लिए कैबिनट कीस्वीकृति दी जा चुकी है। आगे भी जो समस्याएं चिन्हित होंगी उनको भी कैबिनेट की मंजूरीदी जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version