Thursday, 26 December

भोपाल। बीजेपी ने एमपी में चुनाव का थीम सॉन्ग बनाया है एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी…। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में थे और उन्हेंने बता भी दिए कि उनके मन में एमपी है, लेकिन जुबान पर सीएम शिवराज का नाम एक बार भी नही आया। 

जी हां। कार्यकर्ता महाकुंभ में मोदी के भाषण से सीएम शिवराज सिंह चौहान गायब रहे। पीएम के जाने के बाद शाम को बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो गई। इसमें केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है। कहा जा रहा है चुनाव में शिवराज को हाशिए पर भेजने की रणनीति बनाई गई है।

 आज भोपाल में पीएम मोदी ने जो भाषण दिया, उसमे केंद्र से लेकर एमपी सरकार तक की उपलब्धियों काबखान था, योजनाओं का जिक्र था, पर आज शिवराज का नाम उन्होंने नहीं लिया। उन्होंने शिवराज की लाडली बहना योजना तक के लिए उनका नाम नहीं लिया। इसे लेकर राजधानी में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने ट्वीट भी किया है। 

इधर, बीजेपी की तरफ से शाम को प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित सांसद राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह आदि को विधानसभा का टिकट दिया गया है। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर एक सीट से टिकट दिया गया है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि शिवराज के चेहरे पर ये चुनाव नही लड़ा जायेगा। हर बड़ा नेता अपने क्षेत्र में बीजेपी के दूसरे उम्मीदवारों को जिताने में मदद करेगा। 

सीएम के बेटे कार्तिकेय लड़ सकते हैं चुनाव

सूत्र बताते हैं कि सीएम शिवराज के बजाय उनकी सीट बुधनी से उनके पुत्र कार्तिक को टिकट दिया जा रहा है।कार्तिकेय काफी समय से बुधनी में सक्रिय हैं । पिता जी को वापस विदिशा लोकसभा से दिल्ली का टिकट दिया जा सकता है। इधर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी विधानसभा लड़ने के इच्छुक हैं। वो भोपाल की सीट चाह रहे हैं। लेकिन आज की सूची देख कर उनकी मंशा पर भी पानी फिर गया लगता है। 

Share.
Exit mobile version