Tuesday, 8 April

रेवाड़ी
रेवाड़ी के बावल में एक पुलिसकर्मी की धुनाई का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी बावल थाना में तैनात SPO बताया जा रहा है। रेवाड़ी के बावल में बाजार के बीचों-बीच एक पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई की गई। धुनाई एक महिला ने की है, जो धुनाई के साथ-साथ गालियां भी दे रही है। घटना गर्ल्स कॉलेज के सामने की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है।

पुलिसकर्मी बावल थाना का SPO है। जो महिला से बचने के लिए पहले एक गाड़ी में घुसता है। उसके बाद महिला उसे खींच कर बाहर निकाल लेती है। उसके बाद पुलिसकर्मी बाजार में दौड़ लगा देता है, महिला भी पीछे-पीछे भागते हुए नजर आ रही है। धुनाई करने वाली महिला की ड्रैस से लग रहा है कि वो भी किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है। बताया जा रहा है पुलिसकर्मी ने फोन पर महिला को कुछ बोल दिया था, जिसके बाद महिला को पुलिसकर्मी बाजार में मिल गया तो महिला ने वहीं पर ही पिटाई शुरू कर दी। दोनों पक्षों के द्वारा अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। वहीं बावल थाना SHO संजय कुमार ने बताया कि दोनों के बीच फोन पर कोई कहासुनी हुई थी, उसके बाद झगड़ा हो गया।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version