Wednesday, 22 January

अलवर/जयपुर।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने सोमवार को अलवर शहर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में पेयजल, नगर निगम, नगर विकास न्यास, विद्युत, पुलिस, स्थानांतरण एवं राजस्व मामलों की परिवेदनाएं प्रमुख रही। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवेदना के निस्तारण की सूचना फरियादी को दी जाए। यदि परिवेदना का निराकरण उनके स्तर पर संभव नहीं है तो उसकी पूरी जानकारी फरियादी को दी जाए तथा प्रकरण उच्च स्तर पर प्रेषित करें जहां समस्या का समाधान हो सके।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version