नागौर.
नागौर जिले के खींवसर उपखंड के पांचोड़ी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक बेरहम और क्रूर पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटकर ले गया। इस घटना को जिसने भी देख दंग रह गया। व्यक्ति की इस घिनौरी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो जैसे ही चर्चा में अया तो मामले की सूचना पुलिस तक भी पहुंची।
जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पीछे जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें बताया गया कि महिला अपनी बहन से मिलने के लिए जैसलमेर जा रही थी, लेकिन उसके पति ने उसे जाने से मना किया था। महिला नहीं मानी तो गुस्से में आकर व्यक्ति ने उसे मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही इस संबंध में आगे की जानकारी दी जाएगी।
Source : Agency