मुजफ्फरपुर.
शादी विवाह का मौसम है और ऐसे में लुटेरी दुल्हन भी खूब चर्चा में है। एक सप्ताह पहले मुजफ्फरपुर में लुटेरी दुल्हन ने शादी के दस दिन बाद ही सारा गहना और नगदी लेकर फरार हो गई थी। अब लुटेरी दुल्हन ने भाजपा नेता को निशाना बनाया है। मामला किशनगंज का है।
घटना के संबंध में धर्मगंज निवासी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गंगा बाबू चौक निवासी युवती इशिका से 29 अप्रैल 2024 को कोर्ट में विवाह किया था। इसके बाद दोनों ने फिर मंदिर में शादी की। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन भाजपा नेता को बरगलाकर लगभग 30 से 35 लाख रुपए लेकर अपने मायके भेज दी और फिर एक दिन मौका देखकर ससुराल से फरार हो गई।
Source : Agency