Saturday, 11 January

कोरबा.

कोरबा जिले के हरदी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हरदी बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना हरदी बाजार चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि मृतक के पास सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सोनू ने लिखा कि वह एक लड़की की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे रहा है। उसने पत्र में यह भी लिखा है कि युवती के साथ ही हरदी बाजार थाना में पदस्थ अधिकारियों द्वारा भी धमकी दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा है। सोनू ने पत्र में लिखा है कि उसे निरंतर प्रताड़ित करने के साथ ही ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया जा रहा था। बताया जा रहा कि सोनू का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। सोनू शादीशुदा था। पिछले कुछ दिनों से युवती उसे परेशान कर रही थी और पुलिस से शिकायत कर जेल भेजने की घमकी भी दे रही थी। यही नहीं युवती घर पर फोन कर उसकी पत्नी से गाली-गलौज करती थी। पैसे की मांग कर रही थी, इससे परेशान होकर सोनू ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि सोनू ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल में स्टेटस और सोशल मीडिया पर लिखा कि उसकी मौत की जिम्मेदार केवल युवती और उसके घरवाले हैं। 35 वर्षीय सोनू यादव माल वाहक ऑटो चलाया करता था। उसके दो बच्चे माता-पिता भाई और बहन और भरा पूरा परिवार था, लेकिन प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग ने उसे प्राण देने के लिए विवश कर दिया।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version