झुंझुनू.
झुंझुनू जिले के मुकुंदगढ़ थानाधिकारी को निलंबित करने की मांग को लेकर आज भी वकीलों ने कोर्ट परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नारेबाजी की। एडवोकेट भगवानसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एडवोकेट किशोर कुमार 28 अगस्त को पुलिस थाना मुकंदगढ़ में अपने कब्जाशुदा भूखंड के मामले में अपनी पत्नी के साथ परिवाद देने गए थे।
इस दौरान मुकुंदगढ़ थानाधिकारी रमेश कुमार मीणा और स्टाफ द्वारा उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया और एडवोकेट के कपड़े उतरवाकर उन्हें गैरकानूनी तरीके से लॉकअप में बंद दिया। भगवानसिंह ने कहा कि जब एक वकील के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया जा सकता है तो आम जनता के साथ ये लोग कैसा व्यवहार करते होंगे। उन्होंने कहा कि जब तक थानाधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा, हड़ताल जारी रहेगी। आपको बता दें कि झुंझुनू एसपी शरद चौधरी ने मुकुंदगढ़ थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था लेकिन वकीलों का कहना है कि जब तक थानाधिकारी को निलंबित नहीं किया जाएगा, न्यायालय में कार्य नहीं किया जाएगा।
Source : Agency
पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi Letest News) हिंदी में | Tech News और Business News के लिए जुड़े रहे Nishpaksh Mat से