Monday, 20 January

जमशेदपुर।

झारखंड के जमशेदपुर में 35 सा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर हुई। पुलिस के मुताबिक, संतोष सिंह के घर के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।

संतोष भागकर पास के एक घर में घुस गए, लेकिन बंदूकधारियों ने मोटरसाइकिल से उनका पीछा किया और उन्हें गोली मार दी। संतोष सिंह को तीन गोलियां लगने पर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार शिबाशीष ने डीएसपी भोला प्रसाद के साथ रात में घटनास्थल का दौरा किया। अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है। इसकी जांच की जा रही है। संतोष सिंह और उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुके थे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version